श्रीगंगानगर, 24 मई । राज्य के युवाओं में विदेशों में रोजगार हासिल करने का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र और पासपोर्ट सेवा केंद्रों में लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। वहीं दस्तावेज सत्यापन और बॉयोमैट्रिक के लिए वेटिंग लंबी होती जा रही है।
पंजाब और हरियाणा में दस्तावेज सत्यापन की लंबी वेटिंग के चलते वहां के लोगों की पहली पसंद श्रीगंगानगर का पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र बन चुका है। यहां पर अपॉइंटमेंट लेने वाले आवेदकों में से 50 प्रतिशत लोग पंजाब और हरियाणा के हैं।
अगर श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यह एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहां पर दो पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं। एक श्रीगंगानगर के मुख्य डाकघर परिसर में और दूसरा हनुमानगढ़ में चल रहा है। राज्य के बाकी सभी संसदीय क्षेत्रों में एक-एक पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित है।
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में दो पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र होने से यहां ज्यादा भीड़ और लंबी वेटिंग नहीं है, मगर पंजाब और हरियाणा में सितंबर 2023 तक की वेटिंग चल रही है। इस कारण वहां के लोग जल्दी पासपोर्ट जारी करवाने के प्रयास में यहां के पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आने लगे हैं। इससे यहां के सेवा केंद्रों में रौनक बढ़ गई है।
श्रीगंगानगर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के कर्मचारी आशीष गोयल ने बताया कि यहां पर रोजाना 80 से 100 आवेदक पासपोर्ट के दस्तावेज सत्यापन के लिए आ रहे हैं उनमें से 50 प्रतिशत लोग पंजाब और हरियाणा के हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब-हरियाणा में वेटिंग लंबी होने के कारण वे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के सेवा केंद्रों की लोकेशन अप्लाई कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर में बुधवार को अगस्त के प्रथम सप्ताह की वेटिंग चल रही है। उनका कहना है कि काम के बोझ वाली कोई बात नहीं है, अच्छी बात यह है कि लोगों को सुविधा का फायदा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन व बॉयोमैट्रिक होने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा, इसके बाद पासपोर्ट जारी करने की आगे की प्रक्रिया होती है।
राज्य में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर में हैं । पासपोर्ट सेवा केंद्र चार हैं, जो सीकर, जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में हैं। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक-एक पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, मगर श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दो सेवा केंद्र हैं।