झालावाड़, 23 मई । मंगलपुरा गुरुद्वारा साहिब की ओर से सिख समाज ने मंगलवार को श्रीगुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया। इस दौरान गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रीतम सिंह ने गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
मंगलपुरा स्थित गुरुद्वारा साहिब में सुबह नौ बजे से सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके बाद शबद कीर्तन, अरदास एवं गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ हुआ। इसके बाद प्रसादी वितरण की गई। सुबह ग्यारह बजे से गुरुद्वारे के बाहर मुख्य बाजार में स्टाल लगाकर शरबत की
छबील लगाई। आज प्रातः काल से ही मंगलपुरा स्थित गुरुद्वारे में पंजाबी समाज सिंधी समाज एवं सिख समाज की ओर से महिला और पुरुषों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका, दिनभर गुरुद्वारे में लोगों का आना जाना लगा रहा, दोपहर 2 बजे तक शर्बत पिलाने का कार्यक्रम चलता रहा। प्रधान प्रीतम सिंह, राजेंद्र सिंह सलूजा, सचिव कमलजीत सिंह, बलविंदर सिंह विठ्ठल, अश्मित सिंह रिजक, हरभजन सिंह, जिंदर सिंह, अजीत सिंह काशवानी, लक्की वीर ,गुरुप्रीत सिंह,मनजीत सिंह, रमेश हरपलानी, नरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह समेत समाज के लोग मौजूद रहे।