राज्यपाल और मुख्यमंत्री का मोहर्रम पर संदेश

राज्यपाल और मुख्यमंत्री का मोहर्रम पर संदेश

जयपुर, 28 जुलाई । राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोहर्रम 29 जुलाई के मौके पर हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया है।

राज्यपाल मिश्र ने सभी से ईमान और सच्चाई के रास्ते पर चलने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा है कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलन्द करने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। गहलोत ने कहा कि मोहर्रम का यह महीना इंसानियत, इंसाफ और इमान की राह पर कायम रहने का पैगाम देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहादत के इस महीने में हम सभी प्रदेशवासी संकल्प लें कि अपने देश और प्रदेश की हिफाज़त के लिए हम हर तरह की कुर्बानी देने को तत्पर रहेंगे।