जोधपुर, 13 सितंबर । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वो जब जब जनता से जुड़े मुद्दे होते है तो कोई नया शगूफा छेडक़र आमजनता को गुमराह करते है और इस शगूफे के चलते आमजन की समस्याओं का समाधान बीच राह में ही अटक जाता है। वे आज जोधपुर प्रवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रही थी।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने शासन काल में जो स्वास्थ्य को लेकर आमजन के लिये चिरंजीवी योजना लांच की है उसको देश के अन्य राज्यों के साथ विदेशो तक में भी सराहना की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र की 94 प्रतिशत योजनाओं को साकार किया है जिसमें सर्वाधिक देशभर में लोकप्रिय हुई चिरंजवी स्वास्थ्य योजना है। जिसमें 25 लाख तक का इलाज और दुर्घटना में मौत पर मुआवजा शामिल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंहगाई राहत शिविर लगाकर महंगाई से आम जन को राहत देने के साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मोबाईल देकर उनके व्यापार और समझ का विस्तार किया है जिसके सकारात्मक परिणाण आयेगे। प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर त्वरित कार्यवाही और दोषियों को सजा दिलाने की कार्यवाही में भी देश भर में राजस्थान आगे रहा है।
उन्होने पैट्रोल डिजल के बढ़ते दामों पर कहा कि केन्द्र सरकार की पैट्रोल डीजल और गैस की कीमतो में टैक्स के नाम पर इजाफा किया है लेकिन अर्जित टैक्स में से राज्यों को उनका हिस्सा नहीं देना पड़े इसके लिये स्पेशल टैक्स लगाकर अपना खजाना भरा है जिसके चलते कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भाजपा शासित राज्यों में भी महंगाई घटने की बजाए महंगाई बढ़ रही है और विकास के कार्य करवाने में सरकारों को अपने टैक्स बढ़ाने पड़ रहे है।
उन्होने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि मणिपुर की घटना के 78 दिन बाद सोशल मीडिया पर उजागर होने के बाद सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बजाये टिवटर पर ही दोषारोपण किया है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई योजना प्रदेश में लांच की जिसमे सैकड़ों जरूरतमंदों को सस्ते में दोनो टाइम का खाना मिलना शुरू हुआ है और इसके चलते महंगाई की मार झेल रही आम जनता और विशेष कर पिछड़े तबके को उसका फायदा भी मिला है।
उन्होने केन्द्र सरकार के विपक्षी पार्टियों के एक होकर नाम इंडिया रखने के बाद भारत याद आने को सिर्फ शफूगा बताया। उन्होने कहा कि इंडिया, हिन्दूस्तान और भारत तीनों ही एक ही है और तीनो की जनता एक ही है तो फिर जहां केन्द्र सरकार इंडिया के नाम से योजनाएं चलाकर अब भारत की जनता को गुमराह करने के लिये इंडिया भारत में उलझा रही है।
उन्होने हाल में चल रहे सनातन धर्म को लेकर चल रहे मुद्दे पर कहा कि सनातन पहले भी था और अब भी और आगे भी रहेगा। उन्होने राम मंदिर के बारे में पूछे गये सवाल में कहा कि राम मंदिर करोड़ों हिन्दूओं की आस्था का केन्द्र है लेकिन सरकार वहां पर भी राम मंदिर के नाम पर जमीनों और विकास के घोटालों के नये आयाम दर्ज कर रही है।