राजाखेडा इलाके में गोली मारकर मां-बेटी की हत्या

राजाखेडा इलाके में गोली मारकर मां-बेटी की हत्या

धौलपुर , 15 जून । पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेडा उपखंड इलाके में अपने घर में सो रहीं मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते यह दुस्साहसिक वारदात धौलपुर जिला मुख्यालय से करीब पचास किलोमीटर दूर यूपी बार्डर से सटी सिलावट ग्राम पंचायत के पूठ गांव में हुई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद में आरोपित मौके से भाग निकले।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पांच बजे राजाखेडा उपखंड क्षेत्र की सिलावट ग्राम पंचायत के गांव पूठ में पुरानी रंजिश में बनवारी निषाद के परिवार के दो सदस्यों की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकाें में बनवारी निषाद की पत्नी सीमा 24 वर्ष तथा उसकी पुत्री स्वाति आयु एक वर्ष शामिल हैं। प्रारंभिक पडताल में इनकी हत्या में मृतकों के परिवार के ही हजारी सरपंच एवं पप्पू निषाद निवासी पूठ सिलावट थाना राजाखेडा का हाथ होने की बात सामने आई है। हत्या की वारदात के अनुसंधान के लिए भरतपुर से एफएसएल की टीम तथा धौलपुर की मोबाइल अनुसंधान यूनिट को मौके पर बुलाया गया है तथा आवश्यक पडताल की जा रही है।