भीलवाड़ा, 23 मई । भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया से जयपुर को जोड़ने वाले ऊपरमाल रेलवे स्टेशन पर हल्दीघाटी एक्सप्रेस का ठहराव फिर से होने पर ग्रामीणों ने विधायक खंडेलवाल के नेतृत्व में सांसद सुभाष बहेडिया का भव्य स्वागत किया।
हल्दीघाटी एक्सप्रेस का प्रथम लॉकडाउन से पहले ऊपर वाले स्टेशन पर ठहराव होता था। लॉकडाउन के समय वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण इसका ठहराव बंद कर दिया गया था। प्रयास के बाद आज 23 मई को वापस पूर्व की भांति ठहराव फिर से सुनिश्चित किया गया।
इस पर क्षेत्र वासियों ने सांसद बहेड़िया का स्वागत किया गया। ट्रेन पायलट का भी ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस ट्रेन का ठहराव ऊपरमाल स्टेशन में होने से ऊपरमाल क्षेत्र के व्यापारियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
ग्रामीणों ने भारत माता की जय वंदे मातरम की जय के नारों से स्टेशन को गुंजायमान किया। यह ट्रेन प्रतिदिन कोटा से सुबह पौने छह बजे रवाना होकर ऊपर माल स्टेशन पर सात बजकर पच्चीस मिनिट को गुजरती हुई दस बजकर पचास मिनिट पर चित्तौड़गढ़ पहुंचती है। ट्रेन का ठहराव फिर से होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ उठी। इस अवसर पर विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, बिजोलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गोधा, बिजोलिया सरपंच प्रतिनिधि शिव कुमार चंद्र वाल मौजूद रहे।