नागौर : कार-बस की टक्कर में 7 की मौत, दो की हालत गंभीर

नागौर : कार-बस की टक्कर में 7 की मौत, दो की हालत गंभीर

- हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के

नागौर : नागौर के बांठड़ी चौराहे पर शनिवार देर शाम कार और लोक परिवहन बस की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो गंभीर घायल हैं। हादसे में मरने वाले सभी लोग सीकर के बिसायती चौक के रहने वाले थे।

पुलिस उपाधीक्षक धर्म पूनिया के अनुसार हादसा नागौर से सीकर आते समय हुआ। कार में सवार लोग एक ही परिवार के थे। सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को डीडवाना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।