उदयपुर, 26 जून । उदयपुर के गुलाबबाग के अंदर स्थित नवलखा महल तक जाने के लिए अब बुजुर्गों को तकलीफ नहीं होगी। अब तक वाहन पार्किंग से लेकर नवलखा महल तक पैदल जाना पड़ता था, अब यहां गोल्फ कार्ट कार उपलब्ध करा दी गई है जो बुजुर्गों के लिए पूर्णतः निशुल्क रहेगी।
उल्लेखनीय है कि नवलखा महल वह ऐतिहासिक स्थल है जहां महर्षि दयानंद सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश की रचना की थी। यहां नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटकों के मध्य वैदिक संस्कृति के गूढ़ तत्वों को सरल रूप से समझाने के लिए कई झांकियों का निर्माण किया गया है। इनके माध्यम से आज हजारों दर्शक भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को समझ रहे हैं। यहां पर अत्यन्त सरल माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है कि वेद हमें क्या शिक्षा देते हैं। साथ में उन महायज्ञों की भी जानकारी दी गई है जिन्हें प्रतिदिन हमें करना चाहिए। भारत को गौरव प्रदान करने वाले महापुरुषों का स्मरण भी यहां किया गया है। महर्षि दयानन्द सरस्वती के जीवन चरित्र के बारे में यहां वर्णित किया गया है।
यहां पर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को गुलाबबाग के पार्किंग स्थल से नवलखा महल तक आने में कठिनाई का अनुभव होता था, ऐेस में सत्यार्थ प्रकाश न्यास की ओर से गोल्फ कार्ट जैसे किसी इलेक्ट्रिक यूटिलिटी व्हीकल की आवश्यकता रेखांकित की गई थी। न्यास के इस आग्रह और बुजुर्गों को होने वाली परेशानी को एमडीएच के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने अपने 14 मई के आगमन के दौरान अनुभव किया और उन्होंने छह जनों के बैठने की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन भेज दिया।
न्यास के अध्यक्ष अशोक आर्य, न्यास के मंत्री भवानी दास आर्य, कोषाध्यक्ष नारायण मित्तल, कार्यालय मंत्री भंवर लाल गर्ग, न्यास के जनसम्पर्क सचिव एवं एनएमसीसी के सभी सदस्यों ने उनका आभार जताते हुए कहा कि इससे वरिष्ठजनों को सुविधा होगी।