अलवर, 22 नवंबर । जिले के रामगढ़ कोटा खुर्द गांव में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक पक्ष के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए जबकि युवा आकिब की मौत हो गई।
ग्रामीण अलादीन ने बताया कि 10 दिन पहले हमारे पक्ष के लड़के असफाक से दूसरे पक्ष के आठ साल के बच्चे का बाइक से अनजाने में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें गफूर के पोते की मौत हो गई। जबकि असफाक घायल हो गया। जिसका जयपुर इलाज चल रहा है। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के जावेद सरपंच वगेरह ने बुधवार सुबह लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हमारे ऊपर फायरिंग कर दी। फायरिंग से कई लोग घायल हो गए। घायलों में भोली, युनुश, सहनाज, बशीर, जुनैद, आरिफ, वकील, जाहिद और राशिद आदि घायल हो गए। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए है। पुलिस का कहना है की पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कार्यवाही की जाएगी।