बीकानेर ईस्ट-वेस्ट में केंडिडेट का विरोध : एक ने पैदल मार्च का किया ऐलान, दूसरे करेगा बात

बीकानेर ईस्ट-वेस्ट में केंडिडेट का विरोध : एक ने पैदल मार्च का किया ऐलान, दूसरे करेगा बात

बीकानेर, 23 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव में टिकट के साथ छिड़ी असंतोष की आग की लपटें अब बीकानेर में भी प्रबल हो चुकी हैं।

राजस्थान में संभाग मुख्यालय की बीकानेर ईस्ट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धीकुमारी के विरोध में यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने पैदल मार्च की घोषणा की है और बीकानेर वेस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी राज्य के शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला काे कांग्रेस द्वारा दसवीं बार प्रत्याशी बनाए जाने पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन और विप्र कल्याण बोर्ड के मेम्बर पद से इस्तीफा दे दिया है।

रांका ने सोशियल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर चेतावनी दी है, पार्टी ने टिकट पर पुनर्विचार नहीं किया तो समर्थक जैसा कहेंगे, वैसा ही निर्णय लूंगा। उन्होंने कहा कि हम सब एक बार फिर से पार्टी से आग्रह करते हैं बीकानेर पूर्व की टिकट पर पुनर्विचार करें। पिछले कई वर्षों से आमजन के बीच रहकर जनता के सुख-दुख में साथ रहने का प्रयास करता रहा हूं। इससे एक रिश्ता कायम हो गया है और आम जनता मेरे टिकट की उम्मीद लगाए बैठी थी। उनकी यह उम्मीद टूट गई है। बीकानेर की जनता और कार्यकर्ताओं को मैं निराश नहीं कर पा रहा हूं। जनता और कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हुए पार्टी से आग्रह करता हूं कि इस निर्णय पर पुनर्विचार करे।

उधर राजकुमार किराडू ने मीडियोर्मियों से कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 10वीं बार डा.बी.डी.कल्ला को टिकट दिया गया है। मैं इस निर्णय से सख्त नाराज हूं। मैं राजीव गांधी पंचायत राज संगठन का राष्ट्रीय महासचिव हूं,। विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान में मेंबर हूं उन पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरी नाराजगी पार्टी से हैं और यह निर्णय मैं मेरे सभी साथियों से राय-मशविरा करने के बाद ले रहा हूं। मेरे से जितना बन पड़ेगा इस कांग्रेस पार्टी को बीकानेर से हराकर भेजूंगा। आने वाले एक-दो दिनों में जिन लोगों ने मुझे बनाया है, उनके साथ संवाद करूंगा। वो जो सुझाव देंगे, उन पर निर्णय करूंगा। मेरे जैसे व्यक्ति को इस्तीफा देना पड़ रहा है यह पार्टी के लिए शर्म की बात है। पूरे हिन्दुस्तान में 15 राज्यों में 220 जिलों में लगातार 15 साल से काम कर रहा हूं और उस व्यक्ति को अगर पार्टी अनदेखा कर रही है तो इस पार्टी का जो हाल होगा वह आप लोग देखोगे। कांग्रेस पार्टी से प्यार करने वाले और मुझे बनाने वाले लोग मेरे साथ हैं। मैं उनकी बदौलत आज यहां पहुंचा हूं। मुझे किसी की जरूरत नहीं हैं सिर्फ बीकानेर की आम अवाम की जरूरत है। वह मेरे साथ है। अभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। आने वाले दिनों में साथियों से बात करके जो भी निर्णय लेना पड़ेगा, लूंगा।