भरतपुर, 30 अक्टूबर । विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच विगत देर रात सवाई माधोपुर जिले के अजनोटी गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार पिकअप चुनाव प्रचार कर रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में घुस गई। जिससे भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद डॉ. किरोडी लाल मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और हादसे में घायल सीआरपीएफ जवानों की कुशलछेम पूंछी।
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि वे अपने समर्थकों के साथ अजनोटी गांव में ग्रामीण कार्यालय के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप आई और उनके काफिले की दो कारों को क्षतिग्रस्त करते हुए सीआरपीएफ के दो जवानों को टक्कर मार दी। हादसे में सीआरपीएफ जवान संदीप कुमार व अजय कुमार भदौरिया घायल हो गए। दोनों जवानों के सिर में चोट आई और पैर में फैक्चर भी हो गया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं अमरूदों से भरी पिकअप को सुरवाल थाना पुलिस ने जब्त कर लिया।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को केंद्र की सिफारिश पर चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ के जवान उपलब्ध कराए गए हैं। घायल दोनों जवान किरोडी की सुरक्षा में तैनात थे। तेजरफ्तार पिकअप की टक्कर से दोनों जवान घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।