टोंक, 22 अगस्त । सीडब्लयूसी सदस्य, पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया। पायलट ने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 20-25 साल की राजनीति में ओछी राजनीति नहीं की। विरोधियों और आलोचकों का मान-सम्मान के साथ सामना किया, लेकिन इसे मेरी कमजोरी नहीं समझें।
उन्होंने कहा कि जिस उत्साह के साथ लोग कार्यकर्ता सम्मेलन में आए हैं। उससे लग रहा है कि भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। पायलट ने कहा कि लोगों में उत्साह है। भाजपा पहले भी दम दिखा चुकी है, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। पहले टोंक में 54 हजार वोटों से जीते थे। इस बार उत्साह ऐसा है कि अधिक भारी बहुमत से जीत दर्ज की जाएगी। भाजपा जिसे भी प्रत्याशी बनाकर भेजेगी वह बोरिया बिस्तर समेट लेगा। पायलट ने कहा कि हमने सभी वर्गों के लिए बिना भेदभाव काम किया है और गत चुनाव में जितने वोटों से जीते थे। उससे अधिक वोटों से अबकी बार कांग्रेस जीतेगी। मुझे सीडब्लयूसी का सदस्य बनाने पर आप सभी की तरफ से अखिल भारतीय कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पहले हिमाचल और बाद में कर्नाटक में फैल हो गई। ये धर्म जाति का नाम लेकर वोट लेने वाली भाजपा है।
उन्होंने कहा कि 2024 में केन्द्र की भाजपा सरकार को हटाना है तो अभी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी होगी। सभी दल एक साथ हैं। पायलट ने सम्मेलन में भाजपा के पंचायत समिति सदस्य जगदीश चौधरी तथा भाजपा इकाई अध्यक्ष लादू भडाना को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ गए हैं। अब कई पार्टियां आपके बीच आएगी और आपको मंदिर, मस्जिद, जाति, धर्म के नाम पर गुमराह करने की कोशिश करेगी। हमको उनकी बातों में नहीं आना है और अपने भाईचारे को कायम रखना है। उन्होंने राहुल गांधी के अंदाज में कहा कि नफरत फैलाने वाले बहुत है, हमें प्यार-मोहब्बत की दुकान खोलने का काम करना है। आने वाले चुनावों में हम सभी एकजुट होकर जाएंगे और पिछली बार से अधिक मतों से कांग्रेस को विजयी कर टोंक सहित जिले की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
टोंक से चुनाव लड़ने के कयासों पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में टिकट एक प्रक्रिया के तहत दिया जाता है, लेकिन मुझे विश्वास है कि 2018 में आपने रिकॉर्ड मतों से जिताया था। आपके आज के उत्साह को देखते हुए दावा करता हूं कि पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत होगी। पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ माह बाद राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में चुनाव हैं। पायलट ने कहा कि 2018 में आपने मुझे ताकत दी और रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई। पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी के डबल इंजन की सरकार वाले भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे दायित्व दिया हिमाचल में तो एक इंजन तो फेल हो गया शिमला में। कर्नाटक में एक और इंजन फेल हो गया। पायलट ने कहा कि केंद्र में भी भाजपा सत्ता में फेल हुई है।
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 9 साल से शासन देख रहा हूं। यह सिर्फ वादे और दावे करते हैं। अगर 2024 में भाजपा की सरकार को हटाना है तो पहले 2023 में राजस्थान में इतिहास बनाना होगा और कांग्रेस को रिपीट करवाना होगा। पायलट ने इशारों-इशारों में संकेत दिया कि वह टोंक से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस अवसर पर पायलट ने 22.25 करोड रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें सीसी सड़क, चौडाईकरण, पुनर्निर्माण कार्य, नवीनीकरण, इन्टरलोकिंग कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, प्रदेश सदस्य सऊद सईदी, सभापति अली अहमद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, शहर काजी ताहिरुल इस्लाम, किशनलाल फगोडिया, प्रभारी प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे।