पांच दिवसीय जगन्नाथ मेला महोत्सव की तैयारियां शुरु

पांच दिवसीय जगन्नाथ मेला महोत्सव की तैयारियां शुरु

अलवर, 31 मई। श्री जगन्नाथ महाराज मेला कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष महंत पं. राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को और अधिक आकर्षक, रोमांचक, श्रद्धा-आस्था तथा समरसता के साथ आयोजित करने पर गहना से विचार- विमर्श किया गया।

श्री जगन्नाथ रथयात्रा 27 जून को शाम 5 बजे पूजा-अर्चना, विधि-विधान तथा मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ होगी। रथयात्रा का प्रमुख आकर्षण भगवान जगन्नाथ के रथ, मंदिर परिसर, सुभाष चौक तथा रथयात्रा मार्ग पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, गीत-भजन, बम-रसिया, हरेराम-हरे कृष्ण वंदना तथा एक दर्जन से अधिक सामाजिक-धार्मिक रोचकता से परिपूर्ण आकर्षक झांकिया होंगी। रथयात्रा में पुलिस बैंड, लोक नर्तक पट्टेबाज, रोशनी के अलावा कई अन्य आकर्षण भी शामिल करने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया।