जैसलमेर, 20 जुलाई । जैसलमेर जिले के जग विख्यात लोकदेवता बाबा रामदेव के रामदेवरा स्थित मंदिर में श्रावणी बीज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के कारण रामदेवरा के बाज़ार में भी श्रद्धालुओं की रौनक रही। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर बाबा की आस्था के केंद्र रामसरोवर तालाब, परचा बावड़ी, झूला पालना के भी दर्शन किए।
श्रावण शुक्ल पक्ष की दूज के दिन गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से भी श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। दूज के अवसर पर समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया गया। बाबा की दूज के अवसर पर सुबह अभिषेक के बाद बाबा की समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया गया। शुक्ल पक्ष की दूज के दिन बाबा की समाधि पर श्रवण मुकुट लगाया जाता है। श्रद्धालुओं में शुक्ल पक्ष की दूज के दिन बाबा के प्रति आस्था के कारण विशेष पूजा अर्चना करवाई जाती है। श्रंगार आरती के बाद मुकुट स्थापित किया जाता है। जैसलमेर के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने भी रामदेवरा पहुंचकर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन व पूजा अर्चना कर बाबा की समाधि के पवित्र जल से आचमन किया। आगामी भादवा मेले के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने मुख्य बाज़ार के साथ बाबा रामदेव समाधी परिसर, रामसरोवर तालाब का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रामदेवरा थानाधिकारी, पोकरण डिप्टी व रामदेवरा सरपंच से पुलिस अधीक्षक ने चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।