राज विस चुनाव: उदयपुर शहर से भाजपा के ताराचंद ने ट्रैफिक और कटते पहाड़ को बताया टारगेट

राज विस चुनाव: उदयपुर शहर से भाजपा के ताराचंद ने ट्रैफिक और कटते पहाड़ को बताया टारगेट

उदयपुर, 21 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी की शनिवार को जारी प्रत्याशियों की दूसरी सूची में उदयपुर शहर की सीट पर ताराचंद जैन को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही उदयपुर शहर सहित इन सीटों पर चल रहे कयासों को विराम लग गया है। गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद उदयपुर में उनके उत्तराधिकारी को लेकर कई कयास लग रहे थे, कई दावेदार अपना दमखम दिखा रहे थे, उन सभी की दावेदारी पर विराम के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकट की घोषणा के साथ ही प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया।

शहर विधानसभा के लिए प्रत्याशी बनाए गए ताराचंद जैन वर्तमान में नगर निगम में निर्माण समिति के अध्यक्ष भी हैं। प्रत्याशी बनने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके टाउन हॉल लिंक रोड पर स्थित कार्यालय पर पहुंचकर बधाई दी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां एकत्र हुए और नारे लगाए। इस दौरान मीडिया से चर्चा में ताराचंद जैन ने सुंदर सिंह भण्डारी, भानुकुमार शास्त्री, शिव किशोर सनाढ्य से लेकर गुलाबचंद कटारिया तक के दिए गए योगदान को याद करते हुए अपना मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके जेहन में पिछले तीन वर्षों से दो समस्याएं कौंध रही हैं, पहली उदयपुर के ट्रैफिक की और दूसरी पहाड़ियों के छलनी होने की, उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की समस्या का समाधान और पहाड़ियों का संरक्षण उनका पहला लक्ष्य होगा।