उदयपुर, 26 जून । गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार 26 जून को राजस्थान में स्कूल फिर से खुल गए। सुबह सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्रवेश द्वार पर शिक्षकों व स्कूल स्टाफ की ओर से उनका स्वागत किया गया। किसी किसी स्कूल में तो बच्चों के लिए रेड कारपेट भी बिछाया गया। ताकि, शिक्षा के मंदिर में आने वाले बच्चों का मन प्रफुल्लित रहे और वह आनंदित होकर ज्ञान प्राप्ति की दिशा में बढ़ सकें।
हालांकि, पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कुछ कम ज्यादा रही और पढ़ाई का माहौल भी कम रहा। शिक्षकों और छात्र छात्राओं में परिचय का दौर ज्यादा रहा। नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल का माहौल मस्ती भरा रहा। जब दोस्त एक दूसरे से मिले तो गर्मी की छुट्टियों की कहानियां एक दूसरे को सुनाने में पीछे नहीं रहे। दूसरा एक सवाल भी यह भी छाया रहा कि गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क और प्रोजेक्ट हुआ या नहीं।