राजस्थान विश्वविद्यालय: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रवेश मेरिट सूची दस जुलाई को होगी जारी

राजस्थान विश्वविद्यालय: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रवेश मेरिट सूची दस जुलाई को होगी जारी

जयपुर, 5 जुलाई । राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रथम मेरिट सूची दस जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट सहित संबंधित महाविद्यालयों के सूचना पट पर जारी की जाएगी।

उप कुल सचिव डॉ. कुलदीप मिश्रा ने बताया कि इस प्रवेश सूची में स्थान प्राप्त करने वाले आवेदकों के दस्तावेज का सत्यापन 15 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालयों में किया जाएगा। प्रवेश सूची में स्थान पाने वाले आवेदक को 15 जुलाई के निर्धारित समय तक संबंधित महाविद्यालयों में अपने दस्तावेज का सत्यापन करवाना आवश्यक है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि दस्तावेज के सत्यापन उपरांत 18 से 21 जुलाई के मध्य निर्धारित प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करवाया जा सकता है।