अधिष्ठा व अनुष्का के भजनों पर झूम उठा शाहपुरा

अधिष्ठा व अनुष्का के भजनों पर झूम उठा शाहपुरा

शाहपुरा, 11 सितम्बर । शाहपुरा के पीएसबी काॅलेज परिसर में रविवार रात को खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन यहां पहली बार हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का भटनागर और अधिष्ठा भटनागर ने एक से बढ़कर एक भजनों पर प्रस्तुति दी। खाटू श्याम का पंडाल जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भजनों की धुन पर जमकर झूमे। भजन संध्या में जिले सहित पूरे संभाग और आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शाहपुरा श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। इस दौरान छप्पन भोग भी लगाया गया। शुरूआत में गुलाबपुरा की गायक अक्षी नागर व हुरड़ा के अखिलेश दाधीच ने शुरुआत में श्याम बाबा के भजनों से चार चांद लगा दिए। अखंड ज्योत प्रज्वलन की रस्म मंडल के पदाधिकारियों ने पूरी की। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल बंदोबस्त किया गया।

आयोजन समिति से जुड़े सुरज जांगिड़ व शुभम लढ़ा ने बताया कि पहली बार शाहपुरा में हुए इस महाकीर्तन में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जिसे देखने के लिए देर रात तक शाहपुरावासियों का यहां हुजुम उमड़ पड़ा। बाबा का यह भव्य दरबार हिसार व बिजयनगर के कलाकारों द्वारा सजाया गया था। वहीं विशेष आकर्षण यहां अखंड ज्योत, छप्पन भोग की झांकी के साथ इत्र व पुष्प वर्षा रही। देर रात को यहां भव्य आतिशबाजी भी की गई।

गायिका अनुष्का भटनागर और अधिष्ठा भटनागर मंदसौर ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में श्याम आता है आदी मधुर भजन की प्रस्तुति दी। भजन संध्या से पूर्व बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार कर श्याम दरबार सजाया गया। बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो... कीर्तन की है। रात बाबा आज थारे आनो है भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

आयोजन के लिए सुसज्जित मंच तैयार किया गया। मंच पर एक ओर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया, वहीं विभिन्न सुगंधित पुष्पों से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। रात नो बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। दरबार व अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। खाटू श्याम सेवकों द्वारा बाबा के दरबार में छप्पन भोग लगाया गया। रात 2 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। बाबा का श्रृंगार कर लगाया छप्पन भोग लगाया गया।

शाहपुरा में रविवार रात को तेज बारिश के बाद भी श्याम भक्तों में गजब का जोश देखा गया। पीएसबी कॉलेज मैदान में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या में तेज बारिश ने जब व्यवधान डाला तो एक बार तो यह लगा की भजन संध्या अब सफल नहीं हो पाएगी लेकिन श्याम भक्तों में ऐसा जोश देखा गया की बारिश रुकते ही सभी व्यवस्थाओं को सही करके भजन संध्या को विधिवत तरीके से रात 10 बजे शुरू कर दिया गया। पूरे मैदान में कीचड़ हो जाने से वहां वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कुर्सियां मंगवाई गई। तब जाकर भक्तगण जम सके।