अलवर में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कांग्रेस समर्थित तीन निर्दलीय पार्षदों ने की भाजपा ज्वाइन

अलवर में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कांग्रेस समर्थित तीन निर्दलीय पार्षदों ने की भाजपा ज्वाइन

अलवर, 16 नवंबर । नगर निगम अलवर के तीन कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षदों सहित पांच लोगों ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। अलवर शहर विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महापौर घनश्याम गुर्जर ने नए सदस्यों को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई। पार्षद नेहा गुप्ता, धर्मपाल तंवर और लोचन यादव सहित राजू सैनी और रवि राज चौहान ने भाजपा की सदस्यता ली।

इस दौरान संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों और भाजपा की रीति नीति पर विश्वास कर पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन की है। भाजपा में इनके मान सम्मान में कोई कमी आने नही दी जाएगी। सभी को सम्मान मिलेगा। राजस्थान में भाजपा का माहौल है। भाजपा की सरकार बनेगी। इस दौरान अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।