अलवर में जैन मुनि को हत्या के विरोध में समाज ने निकाला मौन जुलूस

अलवर में जैन मुनि को हत्या के विरोध में समाज ने निकाला मौन जुलूस

अलवर, 20 जुलाई । शहर के मनी का बड़ स्थित दिगंबर जैन मंदिर से गुरुवार को सकल जैन समाज ने कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

श्री दिगंबर जैन नंदीश्वर बरतला पंचायती मंदिर के अध्यक्ष राजेंद्र जैन एडवोकेट ने बताया कि करीब दो माह पूर्व कर्नाटक राज्य के चिकोड़ी तालुक के हीरे खोड़ी गांव में नंदी पर्वत आश्रम में जैन समाज के मुनि काम कुमार नंदी की हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में आज सकल जैन समाज द्वारा मौन जुलूस निकाला गया है। उन्होंने बताया कि यह मौन जुलूस शहर के होप सर्कस बजाजा बाजार, मालाखेड़ा बाजार होते हुए महावीर भवन पहुंचा एवं यहां विद्यांजलि सभा हुई। सकल जैन समाज मुनि की हत्या का खुलासा करने, कर्नाटक बीजेपी की ओर से वीडियो मैसेज जारी करने, हत्या के मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरे देश में तीर्थ स्थलों और जैन संतों की सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना करने की मांग रखी गई है। इन मांगों पर जल्द ही सुनवाई नहीं की जाती है तो जैन समाज हुंकार रैली करेगा।