अजमेर, 7 अप्रेल । अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर में बने तालेड़ा स्क्वायर को नगर निगम ने सात अप्रैल को सुबह सीज कर दिया । नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जैन की साझेदारी में चलने वाला स्काई ग्रिल रेस्टोरेंट भी इस सीज कार्रवाई की चपेट में आ गया। निगम ने सीज के दौरान होटल पर जो नोटिस चस्पा किया है उसमें लिखा है कि तालेड़ा स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड को नगरीय कर जमा कराने के निर्देश दिए थे, इसके लिए बार बार नोटिस भी दिए गए। इस फर्म पर करीब 14 लाख रुपये बकाया है। बकाया राशि वसूलने के लिए ही सीज की कार्रवाई की गई है। यदि पांच दिवस में बकाया राशि जमा नहीं कराई गई तो यह संपत्ति बेच दी जाएगी। वहीं संबंधित फर्म का कहना है कि उनका होटल रेलवे की भूमि पर बना हुआ है, इसलिए स्थानीय निकाय के नियम लागू नहीं होते हैं। वहीं निगम के सूत्रों का कहना है कि रेल परिसर में बनी कॉमर्शल संपत्तियों पर स्थानीय निकाय टैक्स की वसूली कर सकते हैं। इस पर रेलवे ने भी सहमति दे रखी है। नियम कायदों के तहत ही तालेड़ा स्क्वायर को सीज किया गया है।
इस संबंध में भाजपा ने धर्मेश जैन ने बताया कि टैक्स जमा कराने की जिम्मेदारी तालेड़ा स्क्वायर की है। निगम ने उनके रेस्टोरेंट को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया है।