केमिकल से भरा टैंकर दुकान में घुसा, पांच दुकानों में जोरदार नुकसान

केमिकल से भरा टैंकर दुकान में घुसा, पांच दुकानों में जोरदार नुकसान

बाड़मेर, 31 मई । जिले के सिणधरी में केमिकल से भरा एक टैंकर हाइवे से अनियंत्रित होकर नजदीक की दुकान में घुस गया। अचानक हुए घर्षण से टैंकर में आग लग गई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि आस-पास की दुकानों में भी फैल गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की सूचना पर जिला पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आगजनी में किसी तरह की जनहानि की सूचना तो नहीं हैं लेकिन धमाके के बाद जो आग लगी, उससे लाखों रुपयों का टैंकर और दुकान जलकर नष्ट हो गई। सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।

जिले के सिणधरी गांव में मंगलवार रात एक टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गया और एक दुकान के अंदर जा घुसा। टैंकर में केमिकल भरे होने की वजह से उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन केंद्र बालोतरा से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर बुलाई और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर दुकानों के पीछे बसी कच्ची बस्ती को खाली करवा दिया।

पुलिस ने बताया कि एक दुकान से आग फैली और पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। इनमें राशन, परचून, मेडिकल और अन्य दुकानें थीं। गनीमत यह रही कि जिस समय टैंकर दुकानों में घुसा उस समय ये दुकानें बंद थीं। अगर उनमें दुकानदार और ग्राहक होते तो बड़ी जनहानि होना तय था।