पाली, 31 मार्च । पाली के सैंदड़ा थाने में कांस्टेबल को धक्का मार एक आरोपित के फरार होने का मामला सामने आया। थाने से आरोपित के फरार होने से पाली पुलिस की नींद उड़ गई। चार टीमों का गठन कर आरोपित की तलाश में सेंदड़ा का पहाड़ी क्षेत्र खंगाला जा रहा है लेकिन फिलहाल आरोपित हाथ नहीं लगा है।
घटना जिले के सेंदड़ा थाने में 29 मार्च को हुई। घटना को लेकर सैंदड़ा थाने के कांस्टेबल ललित कुमार पुत्र ग्यारसीराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 मार्च की सुबह 8 से 2 बजे तक वह थाने में निगरानी संतरी की ड्यूटी पर था। अजमेर जिले के बुजारेल (टाटगढ़) निवासी 23 साल का मदनसिंह पुत्र जीवनसिंह रावत शांतिभंग के आरोप में हवालात में बंद था। करीब साढ़े 11 बजे हवालात के बाथरूम की टूटी टाइल्स की जगह दूसरी टाइल्स लगवाने और शौचालय की पुताई करवाने के लिए मजदूरों को लेकर हैड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार पहुंचे। उन्होंने हवालात का गेट खुलवाया और हवालात में बंद मदनसिंह को बाहर निकाल उन्हें सौंपा। रिपोर्ट में बताया गया कि वह आरोपी मदनसिंह रावत का हाथ पकड़कर थाने में खड़े थे। इस दौरान मौका देख आरोपित ने उसे धक्का मारा और हाथ छुड़ाकर थाने से पहाड़ी क्षेत्र में भाग गया। इस पर थाने में मौजूद अन्य स्टॉफ को आवाज लगाई। उसकी तलाश में पहाड़ी क्षेत्र में गए लेकिन वह भागने में फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्जकर थाने से भागे आरोपित मदनसिंह रावत की तलाश में जुटी है।