धौलपुर, 13 सितंबर । जिले में चलाए जा रहे विशेष दस्यु उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने दस्यु रामलखन गुर्जर गिराेह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर हमला करने समेत अन्य वारदातों में संलिप्त इन बदमाशों पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र सिंह राजावत के नेतृत्व में बुधवार सुबह पुलिस ने बाडी सदर थाना इलाके में रायसिंह का पुरा के बीहड में कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में देवेन्द्र गुर्जर, गोलो उर्फ शिवनारायण गुर्जर तथा सचिन गुर्जर सभी निवासी मडौना थाना बाडी सदर जिला धौलपुर शामिल हैं। गिरफ्तार अदमाशों पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों से हथियार तथा वारदातों के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश दस्यु रामलखन गुर्जर गिरोह से जुड़े हैं, जिसका कुछ समय पूर्व धौलपुर पुलिस ने एनकाउंटर किया था। मुठभेड के दौरान दस हजार के इनामी दस्यु रामलखन गुर्जर को गोली लगी थी तथा अभी वह न्यायिक अभिरक्षा में है।