मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में "शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान" पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में

जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में बुधवार को शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। भारतीय कुश्ती खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार विजेता गीतिका जाखड़ और दक्षिण अफ्रीका की श्वेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉ. यवोन पॉल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. जी.के. प्रभु ने आम आदमी के जीवन में शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान के महत्व के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने स्वस्थ जीवन चुनने के लिए प्रेरणा भी दी। यूनिवर्सिटी के प्रो प्रेसीडेंट कमोडोर (डॉ.) जवाहर जांगिड़ ने सम्मेेलन के भूमिका और उससे जुड़ी कई अहम बातों को साझा किया।

रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनगर ने अपने संबोधन भाषण में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की परंपरा और उपलब्धियों से अवगत कराया। फैकल्टी ऑफ आर्ट्स की डीन डॉ कोमल औदिच्य ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों का स्वागत किया साथ ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के महत्व के बारे में बताया।सम्मेलन की मुख्य अतिथि गीतिका जाखड़ ने अपने विशेष उद्बोधन में फिट्नस और हेल्थ से जुड़े अपनी ज़िंदगी के कई किस्से साझा किए। उन्होंने कहा एक स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर में पाया जाता है और खेल के साथ ही एक स्वस्थ शरीर विकसित होता है। उन्होंने कुश्ती खिलाड़ी बनने की अपनी कहानी के जरिए लोगों को प्रेरित किया। मणिपाल यूनिवर्सिटी की खेल निदेशक डॉ रीना पूनिया ने सभी का शुक्रिया अदा कर उद्घाटन समारोह का समापन किया। कार्यक्रम में दूसरे सत्र में प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सत्र की अध्यकक्षता कन्नूर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल रामचंद्रन और श्वेन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर यवोन पॉल ने की। सत्र का समापन विश्वयविद्यालय के छात्रों की रंगारंग प्रस्तुसति के साथ हुआ। इस मौके पर कई देशों के 200 से ज्यादा शोधार्थी व शिक्षक उपस्िरंगत रहे।