जोधपुर, 18 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा शनिवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एयरपोर्ट पर अगवानी कर उनका स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करके हर्ष और गर्व का अनुभव किया। उनका आना हम कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत उत्साहजनक है।