वीडियोकोच बस दीवार से भिड़ी, तीन यात्रियों की मौत-नौ जख्मीं

वीडियोकोच बस दीवार से भिड़ी, तीन यात्रियों की मौत-नौ जख्मीं

राजसमंद, 30 अप्रैल । अहमदाबाद से चूरू जा रही एक वीडियो कोच बस शनिवार रात राजसमंद के नाथद्वारा थाना इलाके में चौराहे से टर्न कर रही पिकअप को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से भिड़ गई। हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों काे नाथद्वारा के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

नाथद्वारा थाना के एएसआई रामचन्द्र ने बताया कि मृतकों में बीकानेर के बाबूलाल (26) पुत्र भंवर लाल गोदारा, चूरू जिले के सारसर निवासी रणवीर सिंह (38) भोजूराम मेघवाल और चूरू जिले के बीदासर निवासी आनंद पुत्र कुंदन राम प्रजापत है। चूरू के एक यात्री तारा सिंह पूनिया ने बताया है कि वह स्लीपर पर सो रहा था। उसने चालक से बस को रोकने के संबंध में पूछा था, तब चालक ने दस मिनट का हवाला दिया था। इसी दौरान सामने एक चौराहे से पिकअप ने तेजी से टर्न लिया। ड्राइवर ने पिकअप को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह फिर सामने आ गया। इसके बाद बस पूरी तरह टर्न होकर सड़क किनारे बने पैसेंजर वेटिंग रूम की दीवार में जा भिड़ी। इसके बाद कुछ याद नहीं। होश आया तो लोग चिल्ला रहे थे, निकालो, निकालो। ड्राइवर के केबिन के पीछे की सीटों पर कुछ लोग दब गए थे। लोग मदद करने के बजाय वीडियो बना रहे थे।

हादसे को लेकर चूरू निवासी एक यात्री डूंगरराम ने नाथद्वारा हॉस्पिटल पहुंची पुलिस को शिकायत दी। एएसआई रामचन्द्र ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की दोपहर दो बजे अहमदाबाद से आरजे 10 पीए 7122 नंबर की वीडियो कोच बस चूरू के लिए निकली। रात 9.45 बजे बस राजसमंद के लाल मादड़ी तिराहे पर पहुंची तो नाथद्वारा से उदयपुर जाने वाले रोड पर एक पिकअप ने लाल मादड़ी की तरफ टर्न लिया। पिकअप के अचानक टर्न लेने से हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, देलवाडा पुलिस थानाधिकारी उदय लाल, राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा, एएसपी शिव लाल बैरवा सहित पुलिस जाप्ता पहुंचा।

राजसमन्द पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और हाइड्रा से बस को दुर्घटना स्थल से दूर किया। इसके बाद मृतकों को मॉर्च्युरी और घायलों को एंबुलेंस से नाथद्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया।