राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम रह सकता है सूखा

राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम रह सकता है सूखा

जयपुर, 26 अगस्त । मानसून का दूसरा चरण भी राजस्थान में लगभग खत्म हो चुका है। मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले एक सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रह सकता है। खास बात यह है कि मानसून के दूसरे चरण से पहले प्रदेश के 8 जिलों में बरसात 20 प्रतिशत से ज्यादा कम हुई थी। दूसरा फेज भी इन जिलों में यह कमी पूरी नहीं कर पाया है। इन जिलों में अभी भी बरसात का आंकड़ा सामान्य से 20 फीसदी से ज्यादा कम है। बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अभी भी औसत के मुकाबले कम बरसात हुई है। सबसे ज्यादा कमी बारां में 39 प्रतिशत व डूंगरपुर में 33 प्रतिशत है।

अब राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम सूखा रहेगा। इसके बाद मानसून का तीसरा चरण आएगा। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर के पहले सप्ताह में मानसून का तीसरा चरण आएगा। पश्चिमी राजस्थान में जून-जुलाई में खूब बरसात हुई मगर अगस्त महीना लगभग पूरा ही सूखा बीता है। बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर में न के बराबर बरसात हुई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में दूसरे चरण में अच्छी बरसात से अभी बढ़त का कोटा बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि मानसून की ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आज 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

राजस्थान में मानसून सीजन में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है। राज्य में एक जून से 24 अगस्त तक 415.7 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान 345.6 मिमी बारिश होती है।