जयपुर, 27 जून । राजस्थान में मानसून के प्रवेश के बाद दो दिन में करीब पचास फीसदी से ज्यादा राजस्थान को मानसून ने कवर कर लिया है। इस दौरान आने वाले दो से तीन दिन और मानसून की भारी बारिश राजस्थान में हो सकती है। इसके बाद कुछ दिन का गैप लग सकता है। आज से तीन दिनों तक राजस्थान के 24 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी है। इनमें 11 जिलों में यलो अलर्ट और 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
उत्तरी राजस्थान से लेकर दक्षिणी हिस्साें तक एक दर्जन से अधिक जिलाें में 24 घंटे में जमकर बारिश हुई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में मानसून तो नहीं पहुंचा लेकिन यहां आधा-आधा फीट तक प्री-मानसून की बरसात हुई। उदयपुर, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर, चित्ताैड़गढ़, काेटा में भी तेज मानसूनी बारिश का दौर चला। मानसून ने दाे दिन में आधा राजस्थान कवर कर लिया और अगले 3 दिन में पूरे प्रदेश काे घेर लेगा। माैसम विभाग के अनुसार, इसका कारण ओडिशा और आसपास के झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र है। आगामी दो-तीन दिन में मानसून के उत्तर-पश्चिम में आगे बढ़ने की संभावना है। टर्फ लाइन भी सामान्य अवस्था से गुजर रही है।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज जयपुर, करौली, दौसा, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, नागौर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा जिले में बादल गरजने के साथ बारिश होगी। वहीं 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, 13 जिलों चूरू, बूंदी, कोटा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, जोधपुर, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर में बारिश के साथ हवा चलने का यलो अलर्ट है। इस दौरान धीमी और मध्यम गति के साथ बारिश होने की संभावना है। ये बारिश भी रुक रुक कर हो सकती है।