अमन ने की शानदार बल्लेबाजी, पार्थ ने जीता मैच

लखनऊ, 22 मई । श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ क्रिकेट एकेडमी ने पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में शुभम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, वहीं अमन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाये।

पैंथर्स की टीम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। सलामी बल्लेबाजी इशान गुप्ता ने 41 रन बनाये। ऋषभ ने 26 रन बनाये। वहीं अंशुमान, संकल्प, रक्षू और प्रद्युमन शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। वहीं पार्थ एकेडमी ने दो विकेट गवांकर 114 रन बना लिये और आठ विकेट से मैच जीत लिया। पार्थ के सलामी बल्लेबाज शाश्वत शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद आयुष यादव भी खाता नहीं खोल पाये लेकिन अमन ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और 38 बाल पर ही 68 रन बनाये। वहीं शुभम यादव ने 39 रन का योगदान दिया।