नई दिल्ली, 17 फरवरी । ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले आधे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट गंवाकर 94 रन बनाये। उस्मान ख्वाजा शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन पर नाबाद हैं। उनके साथ ट्रैविस हेड अपना खाता खोलकर क्रीच पर हैं।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम को डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद शमी ने वार्नर (15) को आउट कर साझेदारी तोड़ी।
इसके बाद अश्विन ने लंच से ठीक पहले 91 रन के कुल स्कोर पर लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (00) का विकेट झटक कर विपक्षी टीम को भारी दबाव में ला दिया है। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो व मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिये हैं।