कप्तान अकबर रिजवी ने खेली धुआंधार पारी, यूनिटी ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को हराया

लखनऊ, 13 जून । अंडर-16 एल.एन मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में यूनिटी क्रिकेट एकेडमी ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 152 रन से हरा दिया। इस मैच में यूनिटी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान व सलामी बल्लेबाज अकबर रिजवी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 16 चौका और तीन छक्का की मदद से 60 बाल पर 99 रन बना लिये।

यूनिटी क्रिकेट एकेडमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 280 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अकबर ने सर्वाधिक 99 रन बनाया। वहीं कर्तव्य जैन ने 14 रन का योगदान दिया। इमरान ने 43 रन बनाया, जबकि अमन जायसवाल ने 33 रन का योगदान दिया, जबकि राज यादव ने 26 रन बनाये। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम 128 रन ही बना सकी और 152 रन से मैच हार गयी। सलामी बल्लेबाज श्लोक तिवारी ने सर्वाधिक 52 रन बनाये। वहीं इशान श्रीवास्तव ने 10 रन बनाये, जबकि राज यादव और ऋषिकेश यादव शून्य पर ही पवेलियन लौट गये।