एसआरएम काॅलेज को हराकर कैरियर डेंटल ने खिताब पर किया कब्जा

लखनऊ, 17 अप्रैल । इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैरियर डेंटल काॅलेज ने एसआरएम काॅलेज को 39 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। डाक्टर किन्नी ने शानदार पारी खेली और 46 बाल पर 60 रन बनाये।

कैरियर डेंटल कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 184 रन बनाये। सबसे ज्यादा रन किन्नी ने पांच चौका और तीन छक्का की मदद से 46 बाल पर 60 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज देवेश 18 रन बनाकर ही आउट हो गये, जबकि डाॅक्टर अपूर्व ने 32 बाल पर 51 रन बनाये।

वहीं एसआरएम काॅलेज की टीम 149 रन ही बना सकी। एसआरएम की टीम में सर्वाधिक 35 रन का योगदान सौरभ ने 35 रन का दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज डाॅक्टर अरोहन सिंह 16 रन बनाकर ही आउट हो गये।