नई दिल्ली, 18 फ़रवरी । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 14 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 46 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन ने राहुल को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। 53 के कुल स्कोर पर ल्योन ने कप्तान रोहित को भी चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया। रोहित ने 32 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ल्योन का तीसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर भी आज असफल रहे और केवल चार रन बनाकर ल्योन का चौथा शिकार बने। इसके बाद जडेजा और कोहली ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 22 रनों की साझेदारी की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट नाथन ल्योन ने लिए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमटी, शमी के नाम 4 विकेट
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4,रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।