इंदौर टेस्ट : भारत की खराब शुरूआत, लंच तक 84 रन पर खोए 7 विकेट

इंदौर टेस्ट : भारत की खराब शुरूआत, लंच तक 84 रन पर खोए 7 विकेट

इंदौर, 1 मार्च । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन लंच तक केवल 84 रनों पर सात विकेट खो दिये हैं। अक्षर पटेल 6 और अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद है।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। 27 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर ल्योन का दूसरा शिकर बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

मर्फी ने विराट कोहली (22) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को छठां झटका दिया। इसके बाद ल्योन ने श्रीकर भरत (17) को पवेलियन भेज भारत को सातवां झटका दिया। अक्षर पटेल 6 और अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन और मैथ्यू कुह्नमैन ने 3-3 व टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिए।