लखनऊ, 15 जून । राजेश सिंह मेमोरियल 40 प्लस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में 777 क्लब को हराकर हिमालयन क्लब ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में हिमालयन के बल्लेबाज जमाल करीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 51 बाल पर 74 रन बनाये।
777 क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 140 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज गुरुबिंदर सिंह मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गये। वहीं सौरभ भल्ला ने 50 रन का योगदान दिया, जबकि अमित शर्मा ने 11 रन बनाये। अनिल सिंह मात्र 10 रन बना पाये।
हिमालयन क्लब ने मात्र दो विकेट गवांकर 17वें ओवर में ही 143 रन बना लिये और आठ विकेट से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। हिमालयन के सलामी बल्लेबाज करूणेश उपाध्याय ने 20 रन का योगदान दिया। जमाल ने सात चौका और तीन छक्का की मदद से 74 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे।