नई दिल्ली, 23 मार्च । नई दिल्ली। केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य पी.टी.उषा को खेलकूद के क्षेत्र में उनके अनुपम योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। यह विश्वविद्यालय द्वारा दिए जानेवाला प्रथम मानद डॉक्टरेट है ।
मैदान में तथा युवा खिलाडियों के निर्माण में पी.टी.उषा ने अनेक अनुपम कार्य किया है । उषा ने अपने करियर के दौरान एशियन गेम्स एवं एशियन चैंपियनशिप में 19 स्वर्ण सहित 33 पदक, लगातार 4 एशियन गेम्स में पदक, 1985 में जकार्ता में संपन्न एशियन एथलेटिक मीट में 5 स्वर्ण सहित 6 पदक हासिल किये हैं।
वर्तमान में वह उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स का नेतृत्व कर रही हैं । उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के खिलाडियों ने भारत के लिए अभी तक 79 अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किये हैं और विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में से 600 से अधिक पदक हासिल किये हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एच.वेंकटेश्वरलु ने कहा कि पी.टी.उषा ऐसी एक प्रतिभा है जिन्होंने भारत में एक नई खेलकूद संस्कृति की नींव डाली है । देश के लिए आदर्श बने व्यक्तित्वों का आदर करना विश्वविद्यालय का कर्तव्य है। पी.टी.उषा की जिन्दगी और उपलब्धियाँ विद्यार्थियों के लिए बहुत प्रेरणादायक हैं।