औरैया, 15 मई । चंबल विद्यापीठ परिवार द्वारा हिम्मतपुर ग्राउंड पर कराए जा रहे पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप के सातवें दिन खोड़न (भिंड) और फरिहा (औरैया) टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
फरिहा टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में से 10.3 ओवर में महज 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। फरिहा टीम के कप्तान राम दुबे ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद 31 रन बनाये।
जवाब में उतरी खोड़न टीम 3.4 ओवर में बिना विकेट खोये 59 रन बनाकर जीत हासिल की। खोड़न टीम के कप्तान प्रदीप भदौरिया ने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 39 रन बनाकर और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
पांच नदियों के महासंगम के नजदीक यह चैंपियनशिप 1857 के क्रांतिवीरों की स्मृति में हो रही है। जिसमें जालौन, औरैया, इटावा और भिंड के खिलाड़ी हिम्मतपुर ग्राउंड पर तपती धूप में अपना पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान चंबल अंचल के महान रणबांकुरे रणधीर सिंह भदौरिया को नमन किया गया।
जवाब में उतरी खोड़न टीम 3.4 ओवर में बिना विकेट खोये 59 रन बनाकर जीत हासिल की। खोड़न टीम के कप्तान प्रदीप भदौरिया ने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 39 रन बनाकर और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
पांच नदियों के महासंगम के नजदीक यह चैंपियनशिप 1857 के क्रांतिवीरों की स्मृति में हो रही है। जिसमें जालौन, औरैया, इटावा और भिंड के खिलाड़ी हिम्मतपुर ग्राउंड पर तपती धूप में अपना पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान चंबल अंचल के महान रणबांकुरे रणधीर सिंह भदौरिया को नमन किया गया।