नई दिल्ली, 20 फ़रवरी । इंडिया खेलो फुटबॉल (आईकेएफ) एक ऐसा गैर-लाभकारी संगठन है, जो अपने प्रयासों के माध्यम से भारतीय फुटबॉल के ग्रासरूट टैलेंट को प्रोफेशनल फुटबॉल इकोसिस्टम से जोड़ना चाहता है। आईकेएफ ने अपने ग्रासरूट टैलेंट हंट प्रोग्राम के सीजन-2 के नेशनल फाइनल्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस इवेंट में भारत भर के 40 शहरों और कस्बों के 5000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।
आईकेएफ का मिशन जमीनी स्तर पर टैलेंट की पहचान करना और फिर पूरी तरह पारदर्शी माहौल में इनका चयन करना है। ये सब बातें इस इवेंट को फुटबॉल में कुछ कर गुजरने को आतुर भावी खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा प्लेसमेंट ड्राइव बनाती हैं। यह फुटबाल से प्यार करने वाले लोगों द्वारा शुरू किया गया एक तरह का आंदोलन है। इसका मकसद भारत में भावी खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जो भारत में फुटबॉल की क्षमता को सबके सामने लाने के लिए सजाया गया है। इसमें आईएसएल तथा आई-लीग क्लबों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स अपनी पैनी नजरों से देखते हुए देश के भावी फुटबॉलरों का चयन करते हैं।
आईकेएफ ने सीजन-2 के लिए आईएसएल औऱ आई-लीग के साथ-साथ 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स की मौजूदगी में बेहतरीन प्रतिभा वाले 120 बच्चों का सिलेक्शन किया। स्काउट्स में प्रोसॉकरग्लोबल, स्पोर्ट्समेट 360, मुंबई सिटी एफसी, गोवा एफसी, केरला ब्लास्टर्स, मिनर्वा एफसी, सुदेवा, दिल्ली एफसी, टेकट्रो स्वदेश, राउंड ग्लास पंजाब, गोकुलम केरला, अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी, माता रानी एफसी, जमशेदपुर एफसी और हिमाचल एफसी से जुड़े लोग शामिल थे।
18 फरवरी, 2023 को आयोजित नेशनल फाइनल्स में फुटबॉल के प्रति अपने प्यार के कारण मैदान पर पहुंचे सभी प्रकार की पृष्ठभूमि, जाति, पंथ और रंग के लड़के और लड़कियों (अंडर-15 और अंडर-17) का जोरदार स्वागत किया गया। किन बच्चों का चयन हुआ है, इसकी घोषणा अगले 3 सप्ताह में कर दी जाएगी। देश का प्रतिष्ठित फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, वीवा फुटबॉल, अनंत कंप्यूटिंग और माई फर्स्ट किक के साथ इस इवेंट का कैटेगरी स्पॉन्सर था। नेशनल फाइनल्स के दौरान एक प्रोसॉकर ग्लोबल वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने प्री-फाइनल में वाइल्ड-कार्ड एंट्री पाने के लिए पंजीकरण कराया।
भारत में सबसे बड़े फुटबॉल ट्रायल्स की सफलता का जश्न मनाते हुए इंडिया खेलो फुटबॉल के संस्थापक सदस्य हितेश जोशी और फणी भूषण ने कहा, सीजन-2 की शानदार सफलता के बाद हम इंडिया खेलो फुटबॉल ट्रायल्स के सीजन-3 को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम इसके सफल आयोजन के लिए अपने रीजनल एक्सक्यूशन पार्टनर्स, पूरी आईकेएफ टीम, समर्पित वालंटियर्स, हमारे स्पांसर्स और सबसे महत्वपूर्ण रूप से इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों और पूरे भारत में सपोर्टिव फुटबॉल कम्यूनिटीज के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं। यह कुछ कर गुजरने की आकांक्षा रखने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक पारदर्शी मंच बनाने के हमारे विजन के प्रति आपका विश्वास और कमिटमेंट है, जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करता है।
कोविड महामारी के बावजूद साल 2021 में आईकेएफ सीजन-1 का आयोजन भारत के 17 शहरों और कस्बों में हुआ। इसके जरिए लद्दाख से लेकर त्रिवेंद्रम तक और इंफाल से लेकर अहमदाबाद तक कुछ बेहतरीन फुटबॉल प्रतिभाएं सामने आई थीं। इसके बाद नेशनल फाइनल्स का आयोजन हुआ, जिसमें 17 शहरों से चुने गए बच्चे आईएसएल क्लब, आई लीग क्लब और अंतरराष्ट्रीय अकादमियों के स्काउट्स के साथ मौजूद थे। भारतीय क्लबों ने 20 से अधिक खिलाड़ियों का चयन किया और आईकेएफ ने 7 सर्वश्रेष्ठ युवा फुटबॉलरों का भी चयन किया, जो क्लब ट्रायल्स के लिए बिना किसी खर्च के स्पेन जाएंगे।