संतोष ट्रॉफीः मेघालय ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

संतोष ट्रॉफीः मेघालय ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

भुवनेश्वर, 21 फ़रवरी । मेघालय ने इतिहास रचते हुए संतोष ट्रॉफी के अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ मेघालय 76वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम चार में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बन गई।

मेघालय की टीम टूर्नामेंट के इस चरण में पहले कभी नहीं पहुंची थी। मेघालय ने पूर्व चैंपियन पश्चिम बंगाल को ओएफए 7वीं बटालियन ग्राउंड में अपने अंतिम ग्रुप बी मुकाबले में 2-1 से हराया।

सर्विसेज पहले ही ग्रुप बी के टॉपर्स के रूप में क्वालीफाई कर चुकी हैं। ग्रुप ए से क्वालीफाई करने वाली दो टीमें पंजाब और कर्नाटक हैं। सेमीफाइनल में पंजाब का सामना मेघालय से होगा जबकि सर्विसेज का सामना कर्नाटक से होगा।

मुख्य कोच ख्लेन सिमलिह एआईएफएफ द्वारा जारी एक बयान में कहा, टीम में लड़कों का एक अच्छा मिश्रण है, जिनके पास न केवल संतोष ट्रॉफी बल्कि राज्य के बाहर के क्लबों के लिए भी खेलने का अनुभव है। उनके पास जीत की बहुत भूख और इच्छा है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वे इसके हकदार हैं।