प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता 10 मार्च से होगी

लखनऊ, 02 मार्च । प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता वाराणसी में 10 मार्च से शुरू होने जा रही है, जो 15 मार्च तक चलेगी। इसके लिए जिला व व मंडल स्तरीय टीम का चयन शुक्रवार व शनिवार को होगी। इसका आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में होगा।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि तीन मार्च दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में जूनियर बालक वर्ग के जिला स्तरीय टीम का चयन होना है। वहीं चार मार्च दिन शनिवार को 11 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही मंडल स्तरीय टीम का चयन होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2004 के बाद होनी चाहिए। खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। पात्रता प्रमाण पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र सक्षम स्तर से निर्गत एवं प्रमाणित होना चाहिए।