लखनऊ, 05 जुलाई । फिटनेस रेजिमेंट टी-20 कारपोरेट टूर्नामेंट में दिल्ली कैफे क्लब ने डीआईओएस क्लब को 79 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली कैफे के अंकुर पांडेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। सुन्नी मेहरोत्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाये।
दिल्ली कैफे क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में छह विकेट गवांकर 203 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज करुणेश सात रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये। धीरज अग्रवाल ने 25 रन का योगदान दिया, जबकि सन्नी मेहरोत्रा ने 10 चौका और एक छक्का की मदद से 38 बाल पर 63 रन बनाये। अनील लाल ने 16 बाल पर 35 रन बनाये। डीआईओएस क्लब की टीम नौ विकेट गवांकर 124 रन ही बना सकी और 79 रन से मैच हार गयी। पवन राय ने 28 रन बनाया। रिजवी ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं दिल्ली कैफे के अंकुर ने 21 रन देकर चार विकेट झटके।