शुद्ध वातावरण के लिए पौधरोपण के साथ-साथ संरक्षण का संकल्प जरूरी : डॉ0 अजीत नारायण मिश्र

शुद्ध वातावरण के लिए पौधरोपण के साथ-साथ संरक्षण का संकल्प जरूरी : डॉ0 अजीत नारायण मिश्र

देवरिया ,28 जुलाई । आरोग्य भारती के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत देवरिया विकास खंड के ग्राम सिगही में पौधरोपण का कार्य आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. अजीत नारायण मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार को किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि स्वस्थ जीवन के दृष्टिकोण से पर्यावरण मानव की सर्वोच्च जरूरत है। हमारा उद्देश्य पौधरोपण के साथ साथ रोपित पौधों का संरक्षण करना भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्षाकाल में कम से कम 10 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को एक शुद्ध वातावरण मिल सके।

प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0 अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए पौधों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ पौधे से मिलने वाले आक्सीजन की वजह से हम लोगों की सांसें चलती हैं। वीणा हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष विभा पांडे ने कहा कि आगामी वर्षों में वातावरण के तापमान बढ़ने से उत्पन्न खतरों के प्रति हमें अभी से सचेत होना होगा। ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्या से निदान का एक मात्र उपाय पौधरोपण ही है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ अजीत नारायण मिश्रा ने नीम, बट, पीपल, अशोक, श्रीफल आदि पौधों का रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का आवाहन किया। ये पौधे वेदों में वर्णित पंचवटी नाम से जाने जाते हैं, इनका वैज्ञानिक आधार है कि यह पर्यावरण को सुरक्षित करते हुए जलवायु संतुलन का भी कार्य करते हैं।

उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देवरिया महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सीमा जायसवाल, पंकज कुमार चतुर्वेदी, अंजलि, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष प्रीति सिंह, रुद्रांश कुमार, सूर्यांश कुमार, तन्मय स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।