फरीदाबाद, 01 अक्टूबर । गांव शाहजहांपुर में पंचायती जमीन को लेकर दो परिवारों में हुए झगड़े में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को मामले की जांच के साथ आरोपितों की तलाश में शुरू कर दी है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि शाहजहांपुर गांव में पंचायती जमीन को लेकर दो परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में बाप, बेटे और उसके बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमेर सिंह नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा होशियार सिंह, उसके पिता जानकी और पुत्र सचिन घायल हो गए। एसएचओ सुरेंद्र कुमार के अनुसार आरोपित पक्ष की तलाश की जा रही है। गांव में तनाव का माहौल और पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रीपाल नामक व्यक्ति ने बताया कि 15 दिन पहले गांव में पंचायती जमीन को लेकर एक पखवाड़ा पहले पंचायत हुई थी। इस जमीन पर एक पक्ष का कब्जा था। पंचायत में यह फैसला हो गया था कि आने-जाने के लिए रास्ता दिया जाएगा। रास्ता दे भी दिया गया, पर फिर इस पर कब्जा हो गया। इस बीच एक सप्ताह पहले सुमेर पक्ष की गाड़ी के शीशे टूट गए।
रविवार को फिर से इसी विषय पर पंचायत थी। इसमें दोनों ओर से बहसबाजी हुई। किसी ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। इस बीच बहसबाजी मारपीट में बदल गई और गांव के दबंग पक्ष ने राजकुमार और हिमांशु को चाकुओं से गोद दिया। इसमें लाठी, डंडों, फरसे से हमला किया गया। करीब 18 वर्षीय युवक हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। बुरी तरह घायल उसके पिता राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी भी मौत हो गई।