आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने की आत्महत्या

आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने की आत्महत्या

औरैया, 21 अक्टूबर । जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के नराही गांव में आर्थिक तंगी में डूबे किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर के बाहर खड़े पेड़ पर किसान का शव लटका मिला। गले में अगौंछा से फंदा लगा हुआ था।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शुरू की जांच।

गांव नराही निवासी आशाराम (45) शुक्रवार की रात दो बजे के बाद घर के पास खड़े बेल के पेड़ में अपने ही अगौंछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जब सुबह परिजन उठे तो देखा कि आशाराम ने फांसी लगा ली। शव के पेड़ पर लटके मिलने की खबर पर ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच शुरू कर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि आशाराम कुछ समय से आर्थिक तंगी से परेशान था और बेटी की शादी नही कर पा रहा था इसी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास तीन बीघा जमीन थी। मृतक किसान के एक बेटा और पांच बेटी हैं। जिनके सिर से अब उनके पिता का साया उठ चुका है।पिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बेहाल है।

प्रभारी निरीक्षक गंगादास ने शनिवार को बताया कि एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बैंक से लोन लेने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।