अवैध खनन : विधायक पुत्र का थानाध्यक्ष से अभद्रता का वीडियो वॉयरल

अवैध खनन : विधायक पुत्र का थानाध्यक्ष से अभद्रता का वीडियो वॉयरल

झांसी,19 अक्टूबर |उत्तर प्रदेश में जहां योगी सरकार अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के साथ अपराधियों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। वहीं जिले के एक विधायक के बेटे का वीडियो वॉयरल हुआ है। इसमें वह थानाध्यक्ष पर अवैध खनन का आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो वॉयरल होने के बाद अपनी छवि बचाने के चक्कर में आनन फानन पुलिस द्वारा विधायक बेटे समेत 05 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ककरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खरवांच बालू घाट का है। बीती रात बालू माफियाओं द्वारा बालू के उठान को लेकर आपस में झड़प हो गई थी। घाट पर मौजूद लोगों को लाठी डंडों से जमकर पीटा गया था। लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए मामला टाल दिया था कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। किसी ने भी तहरीर नहीं दी थी। लेकिन जैसे ही गुरुवार सुबह से घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के पुत्र राहुल थानाध्यक्ष ककरवई के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए। पुलिस आनन फानन में हरकत में आ गई और अपनी छवि धूमिल होने से बचाने के लिए विधायक पुत्र राहुल राजपूत समेत 05 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने जारी किए अपने बयान में यह स्वीकार किया कि एक वॉयरल वीडियो के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी हुई है। उन्होंने दोनों पक्षों द्वारा तहरीर न देने की भी बात कही। अब सवाल यह है कि क्या थानाध्यक्ष वास्तव में अवैध खनन में संलिप्त है और संभवतः इसीलिए उन्होंने अपने अधिकारियों को इस घटना की जानकारी नहीं दी, जो बाद में वीडियो से मिली।

इसके इतर बालू घाट पर मौजूद कर्मचारी ने बताया था कि लगभग दो दर्जन से अधिक असलहा धारियों के द्वारा टोकन लूटने का प्रयास किया गया। जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया। तो जमकर मारपीट कर दी और तोड़तोड़ कर दी। इतना ही नहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ा गया। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने जब मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने लाई। तो थाना प्रभारी के कार्यालय के बाहर विधायक के पुत्र ने पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उसके बाद पुलिस ने अपनी छवि को बचाने के लिए आज मुकदमा दर्ज कर लिया।