खादी ग्रामोद्योग : कारीगरों को मिलेंगी निःशुल्क आधुनिक मशीनें

खादी ग्रामोद्योग : कारीगरों को मिलेंगी निःशुल्क आधुनिक मशीनें

गोरखपुर, 11 जुलाई । उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अब कारीगरों को आधुनिक मशीनें मुहैया कराएगा। ये मशीनें बिलकुल निःशुल्क होंगी। इसका फायदा दोना, पत्तल एवं पापकार्न निर्माण का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगरों को मिलेगा। इसका लाभ स्वरोजगार में रूचि रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों को भी दिया जाना है। इन्हें आधुनिक मोटराइज्ड पापकाॅर्न मेकिंग मशीन तथा दोना-पत्तल मशीन निःशुल्क मिलेगी।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर एके पाल के मुताबिक योजना का लाभ 18 से 45 वर्ष की उम्र के पात्र लोग उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के स्थाई निवासी अथवा इसमेम रुचि रखने वाला व्यक्ति भी आवेदन पत्र भर सकता है। इसमें आवेदक का फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति लगी होनी चाहिए। विकास भवन के स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 20 जुलाई तक जमा करना होगा।

प्रथम आगत प्रथम पावत होगा लागू

पूर्ण और सही पाये गये आवेदन पत्रों पर विचार होगा और उसी के अनुसार पात्र लाभार्थियों का चयन होगा। यह चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। चयन-सूची विभाग के मुख्यालय-लखनऊ को प्रेषित की जायेगी।

उपलब्धता और वरीयता के आधार पर मिलेंगी मशीनें

मशीनों का वितरण वरीयता और विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी मशीनों की संख्या के आधार पर मुहैया कराई जाएगी।