गोरखपुर में विशेष स्वच्छता अभियान की मेयर डॉ. मंगलेश ने शुरुआत की

गोरखपुर में विशेष स्वच्छता अभियान की मेयर डॉ. मंगलेश ने शुरुआत की

गोरखपुर, 05 जुलाई । गोरखपुर में बुधवार को स्वच्छता का महा अभियान शुरू हुआ। मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने इसकी शुरुआत की। महा अभियान की शुरुआत सड़क पर झाड़ू लगाकर की गई। इस दौरान काफी संख्या में नगरवासी भी मौजूद रहे।

नगर निगम द्वारा बुधवार की सुबह 07:30 बजे से यूनिवर्सिटी चौराहे से शुरू किये गये इस विशेष स्वच्छता महा अभियान में शामिल लोगों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी। इन पर स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े नारे लिखे गये थे। अभियान में शामिल लोगों ने स्वच्छता अभियान के दौरान पर्यावरण से जुड़े नारे लगाए और साफ सफाई व पर्यावरण सुरक्षा में उठाये जाने वाले कदमों को जन-जन तक पहुंचाया।

इस दौरान अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, अपर आयुक्त कल्याण सिंह, नगर निगम से संबंधित अधिकारीऔर सिविल लाइन वार्ड के दोनों पार्षदों के आलावा भारी संख्या में जनसमूह शामिल हुआ।

इन स्लोगन के साथ निकले लोग

मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के साथ लोगों के हाथों में थामे गये तख्तियों पर लिखे स्लोगन सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इन तख्तियों पर प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ, सब्जी, फल, किराना, प्लास्टिक में कभी न लाना, प्रदूषण को मिटाना है, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है जैसे अनेक स्लोगन पढ़े जा सकते थे।