इजरायल के समर्थन में नमामि गंगे ने गंगा द्वार पर की विशेष गंगा आरती

इजरायल के समर्थन में नमामि गंगे ने गंगा द्वार पर की विशेष गंगा आरती

वाराणसी, 14 अक्टूबर। इजरायल हमास के बीच छिड़े जंग में इजरायल के समर्थन में यहां विविध संगठन खुलकर आगे आ रहे हैं। शनिवार को नमामि गंगे टीम ने श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार से इजरायल के समर्थन में विशेष गंगा आरती की। गंगा द्वार पर गंगा आरती के दौरान सदस्यों ने भारत-इजरायल का झंडा लेकर इजरायल का समर्थन किया।

गंगा आरती में शामिल लोगों ने विश्व शांति की कामना की औऱ इजरायल में मरने वालों के लिए मां गंगा से मोक्ष की कामना की। गंगा आरती के दौरान इजरायल में फिर से सुख और समृद्धि कायम होने की भी प्रार्थना की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेतन्याहू की तस्वीर लेकर संदेश दिया गया कि भारत इजरायल के साथ है।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वसुधैव कुटुंबकम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया है। भारत इजरायल के साथ मिलकर आतंकवाद के जड़-मूल से विनाश को संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मां गंगा की आरती उतार कर हमने वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना की है। आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, संजय गुप्ता, सुमन, अनीता, राजकुमार आदि शामिल रहे।