रिश्तेदारों ने किया किशोरी का अपहरण, पुलिस से कार्रवाई की मांग

रिश्तेदारों ने किया किशोरी का अपहरण, पुलिस से कार्रवाई की मांग

मेरठ, 06 नवम्बर । लोहियानगर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा गांव के लोगों ने अपने रिश्तेदारों पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

घोसीपुरा गांव निवासी हमीद पुत्र जाजू ने सोमवार को लोहिया नगर थाने में तहरीर देकर अपने रिश्तेदारों पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया। हमीद ने बताया कि रविवार को उसके रिश्तेदार छम्मी, सज्जर, फैजाब, तैय्यब, शाहरुख, दाऊद, गुड्डन निवासी गांव नरहेड़ा उसके घर पहुंचे थे। रात को हमीद ने रिश्तेदारों को खाना खिलाकर पर सुला दिया। देर रात्रि हमीर की आंख खुली तो कोई भी रिश्तेदार घर पर मौजूद नहीं मिला। हमीद ने अपनी पत्नी को उठाकर रिश्तेदारों के बारे में जानकारी की तो उसने भी जानकारी से इनकार कर दिया। घर में हमीद की 15 साल की भतीजी भी गायब मिली। रात में रिश्तेदारों की खोज की और फोन पर संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हुआ। सोमवार को पीड़ित परिवार ने रिश्तेदारों पर अपनी भतीजी के अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।